Categories
मेरी ग़ज़ल

अश्क से पहले आँच उठती है

अश्क से पहले आँच उठती है
जब भी तुझपे आँख टिकती है

बाटे हुए सब वक़्त के धागे
पर उनमें अब गिरह दिखती है

थी कभी सीधी-सादी ज़िन्दगी
आज ही बिगड़ी हुई लगती है

निगेबाँ है मेरा पहला इश्क़
तो फ़िक्र मुझको ख़ाक चखती है

गर वह सोचे अश्क बुझते नहीं
रूखी-रूखी आँख मेरी हँसती है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४ 

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

5 replies on “अश्क से पहले आँच उठती है”

बाटे हुए सब वक़्त के धागे
पर उनमें अब गिरह दिखती है

थी कभी सीधी-सादी ज़िन्दगी
आज ही बिगड़ी हुई लगती है

subhan allah ye sher seedhe dil me utar gaye yar….

अश्क से पहले आँच उठती है
जब भी तुझपे आँख टिकती है

बाटे हुए सब वक़्त के धागे
पर उनमें अब गिरह दिखती है

थी कभी सीधी-सादी ज़िन्दगी
आज ही बिगड़ी हुई लगती है

wah bahut khub

अश्क से पहले आँच उठती है
जब भी तुझपे आँख टिकती है

“bhut sunder abheevyektee’

Regards

Leave a Reply to विनय प्रजापति Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *