Categories
मेरी ग़ज़ल

बेक़रारी

दर्द  मेरा   कब   कमनसीब    होगा
लम्हा वो कौन-सा खु़शनसीब होगा

यह   सच   है   मुझे   प्यार है तुमसे
जाने कब तेरा दिल मेरे क़रीब होगा

वह नहीं देते पता तेरा जिन्हें मालूम है
न जाना था कि ज़माना मेरा रक़ीब होगा

जादू   है   तेरे  हाथों   में  मसीहा है तू
पूरा  कब  यह  इलाज़  ऐ  तबीब  होगा
 


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *