Categories
मेरी ग़ज़ल

धीरे-धीरे उतरती है साँस सीने में

धीरे-धीरे उतरती है साँस सीने में
यह  दर्द  बड़ा  बेदर्द  है  सीने  में

लुत्फ़ जीने क सब ख़त्म हो गया
डूबती दिखती है हर आस सीने में

उसने सवाल यूँ रखे मेरे सामने
जवाब आबला-पा रह गये सीने में

एक कशिश जो उसकी आँखों में थी
वबा बनके रहती है आज सीने में


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *