हम भी पागल थे ग़ैरों को अपना जानते थे
रुसवा किये जायेंगे इस क़दर यह न जानते थे
बेवफ़ा गर वह होता दर्द शायद कम होता
उसकी वफ़ा का भेद यूँ खुलेगा यह न जानते थे
एक-एक साँस से दबके हूक पत्थर हो गयी
संगे-शरर से जल जायेंगे यह न जानते थे
हमें ज़ब्रो-ज़ोर से किसने ठगा सरे-राह
दोस्ती करके ठगे जायेंगे यह न जानते थे
देख तो ‘वफ़ा’ अपने ख़ाली वीरान दिल में
दाग़ वही सुलगता है जिसको अपना जानते थे
शायिर: विनय प्रजापति ‘वफ़ा’
लेखन वर्ष: २००३
One reply on “हम भी पागल थे ग़ैरों को अपना जानते थे”
हम भी पागल थे ग़ैरों को अपना जानते थे
रुसवा किये जायेंगे इस क़दर यह न जानते थे
Ashok Duhan Petwer HARYANA MOB-09896470222