Categories
मेरी ग़ज़ल

जो इश्क़ की आग भड़क उठी है

जो इश्क़ की आग भड़क उठी है
जैसे मैं शोलों में जल रहा हूँ

तेरे बदन की कशिश का है जादू
देखकर तुझ को मचल रहा हूँ

मुझे है ख़ाहिशो-तमन्ना1 तेरी
मैं उम्मीद को मसल रहा हूँ

एक यह ख़ाब मैं देखता हूँ कि
तेरी मरमरीं बाँहों में पिघल रहा हूँ

शब्दार्थ:
1. ख़ाहिशो-तमन्ना: इच्छा और चाह


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

25 replies on “जो इश्क़ की आग भड़क उठी है”

Good Morng. Vinay ji,

Aap ke iis Gazal mein pyaar ke bahut anubhuti hain, aap ko bahut bahut badhaii or dhanyawaad jo itni sundar prem se paripurn gazal padny ko mili

वाह, अच्‍छा पिरोया है आपने

एक यह ख़ाब मैं देखता हूँ कि
तेरी मरमरीं बाँहों में पिघल रहा हूँ

bahut badhiya mitr

आप सभी के प्यार और मान का बहुत-बहुत धन्यवाद!

अब तो इसमें मिलन का जल डालना होगा, वर्ना अंजाम तो कोई भी समझ सकता है।

प्रिय विनय,

मैं अपने लैपटॉप की सेटिंग से परेशान था कि वह किसी भी एक्टिव कंटेंट की विण्डो को नही खोलने दे रहा था। इस बीच मैंने बहुत चाहा फिर भी रिस्पॉंड नही कर सका।

मुझे आपके ब्लॉग टेम्पलेट्स शायद अभी तक देखे सभी ब्लॉगस में सबसे सुन्दर लगे।

और अच्छी रचनाओं से खूबसूरती और बढ जाती है।

यदि संभव हो तो अपना मोबाईल नं दीजियेगा, मैं भी उन्नाव का ही मूल बाशींदा हूँ, फिल्हाल इन्दौर में हूँ।

मुकेश कुमार तिवारी
+९१९४२५०६५११५
दौर

जी शीघ्र ही मैं आपको मेल द्वारा सूचित कर दूँगा।

धन्यवाद!

आपके ब्लॉग पर पहली बार आया हूँ !! अद्वितीय रचनाएं हैं आपकी!!पर ये कमेन्ट देने के लिए पूरा बायो- डाटा क्यूँ लेते हैं जी!

आशा है कि आपको उत्तर मेल द्वारा मिल गया होगा।

धन्यवाद!

बहुत खूब। बहुत सुंदर रचना।

अहसासे-प्यार का प्यारा सा अहसास दिलाती आपकी रचना अच्छी लगी, बधाई स्वीकार करें.

चन्द्र मोहन गुप्त

इतनी गर्मी पहले ही पड़ रही है
उस पर आगमआग
जागकर जल्‍दी बंदे
सर्दी की ओर भाग।

इतनी बढ़िया-बढ़िया ग़ज़ल |
आप मेरे ब्लॉग रोल में शामिल आज से |

बहुत खूब.. इश्क़ तो जुनून है!! और आशिक दीवानगी मे अलफातून!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *