Categories
मेरी ग़ज़ल

ख़ुदा मुझको बेवफ़ा करे

ख़ुदा मुझको बेवफ़ा करे
उस पर इक जफ़ा करे

बुझाये इश्क़ो-चराग़ सारे
उसे ख़ुद से ख़फ़ा करे

आये न अश्को-आँच कभी
वो आँखें यूँ नम रखा करे

ख़ुमारे-ग़म की हो बादा
ख़ूब जिसे वो पिया करे

हो हसीं ख़ाब से ख़ौफ़ज़दा
चाहे भी तो न शिफ़ा करे

मिटे न इक वो निशाँ भी
हर ज़ख़्म हरा करे


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *