Categories
मेरी ग़ज़ल

कोई बुरा लाख चाहे

कोई बुरा लाख चाहे अब बुरा न होगा
कोई अब मेरे दिल में दूसरा न होगा

सबकी मात मुक़र्रर कर दी खु़दा ने
कोई ज़माने में मुझसा ख़रा न होगा

खरोंचे कोई मेरे दिल को कितना ही क्यों ना
किसी का दिया कोई ज़ख़्म हरा न होगा

मेरा क़रार है तस्वीरे-शीना से
ज़माने भर में मुझसा दूसरा न होगा


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *