Categories
मेरा गीत

मैं रोज़ नयी तकलीफ़ें बुनता हूँ

मैं रोज़ नयी तकलीफ़ें बुनता हूँ
ज़िन्दगी के इस पुराने करघे पर
कि मैंने कभी सूत भी काता है
रिश्तों के इस टूटे हुए चरख़े पर

आँखें वीरान हैं दूर तक रेत ही रेत है
पानी का कहीं नामो-निशाँ नहीं है
सूरज भी उसकी मुस्कुराहट का ना आया, वो कहाँ है?
मेरी हर रात सूखकर बंजर हो गयी है

मोहब्बत मेरी अफ़साना बन गयी है
मैं रह गया हूँ इक किरदार बनकर…

बेजान यह जिस्म उघड़ने लगा है
रूह पर से सर्प की खाल की तरह
और यह मेरी रूह भी जल रही है
धधकती ख़ुशरंग आग की तरह

वह मुझे मिला था पिछली शामों को, हसीं चाँद जैसे!
उसने भी गुनाह किया है चुप रहकर


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

9 replies on “मैं रोज़ नयी तकलीफ़ें बुनता हूँ”

मोहब्बत मेरी अफ़साना बन गयी है
मैं रह गया हूँ इक किरदार बनकर…

बेजान यह जिस्म उघड़ने लगा है
रूह पर से सर्प की खाल की तरह
और यह मेरी रूह भी जल रही है
धधकती ख़ुशरंग आग की तरह

” dard mey semtee, ruh ke tapeesh pe ashkon see likhee,smvadensheel kaveeta’ liked it..
regards

मोहब्बत मेरी अफ़साना बन गयी है
मैं रह गया हूँ इक किरदार बनकर…wah bahut hi badhiya

क्या बात है भईया, बहुत इश्क मोहब्बत, क्या बात है । कहीं दिल तो नहीं लग गया है । न लगा हो तो अच्छा है और लग गया हो तो और भी अच्छा है । अच्छे लेखन के लिए बधाई।

आप सभी सुन्दर टिप्पणियों का स्वागत है और आगे भी रहेगा।

कि मैंने कभी सूत भी काता है
रिश्तों के इस टूटे हुए चरख़े पर

bahut pasand aayi ye line ……..

वह मुझे मिला था पिछली शामों को, हसीं चाँद जैसे!
उसने भी गुनाह किया है चुप रहकर

aor ye bhi.

risto ke charkho se bana libash kuch alag hota hai
uski chamak itni hoti hai ki har rista karib hota hai
chand sitaro ki chamak bhi fiki padh jati hai
jab koi apna pass ake dur hota hai
samjhe mere gam_e _dost

शुक्रिया अनुराग जी, और अश्विन तुम्हारा अंदाज़ कभी ठहाके लगाता है और कभी संजीदा हो जाता है, कहना क्या चाहते हो, कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।

Leave a Reply to seema gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *