Categories
मेरी ग़ज़ल

मत करो तज़किरे

मत करो तज़किरे मेरी मोहब्बत के
दिन फिर गये तेरी मेरी सोहबत के

दिले-ज़ोफ़ में वह हौसला अब कहाँ
कैसे बिताऊँगा दिन तुमसे फ़ुर्क़त के

ख़ुद ख़ुदा भी आ जाये तो मैं ना कहूँगा
न चाहिए अब दिन यह जन्नत के

मेरी दुआओं का असर फ़ीका न जाये ख़ुदा
मिला दे तुमसे दिन आयें क़ुर्बत के

नज़र है तुमको यह जान भी मेरी
तुम आओ दिन आयें मेरी बरक़त के


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *