Categories
मेरी ग़ज़ल

नख़्वत तेरी

दिल में धड़कती है मुहब्बत तेरी
बिन तुम्हारे चली जाए जान मेरी

क्या रखा है दुनिया में गर तुम ही न हो
मेरे दिल में है जो सो हसरत तेरी

तुम जैसा न मैंने एक दीदार किया
इसीलिए तुम में अटक गयी जान मेरी

तू अपना कह के सीने लगा ले मुझको
सर आँखों पर सजाऊँ नख़्वत तेरी


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *