Categories
मेरी ग़ज़ल

पीता हूँ ग़मे-सराब

मुझसे तुमको भुलाया न जायेगा
दर्द का चिराग़ बुझाया न जायेगा

मैं पीता हूँ ग़मे-सराब* मगर
शराब में ज़हर मिलाया न जायेगा

वो अदू था मैं रक़ीब ख़ुद अपना
ये यराना मुझसे निभाया न जायेगा

तुम खड़े हो जाओ मेरे मुक़ाबिल
कि मुझसे ख़ुद को मिटाया न जायेगा

तुम न समझे मेरा प्यार कभी
मेरा प्यार मगर ज़ाया न जायेगा

*सराब = Mirage


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

One reply on “पीता हूँ ग़मे-सराब”

Leave a Reply to gautamdas Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *