Categories
मेरी ग़ज़ल

साँझ-सवेरे ऐसे मेरे जैसे तेरी आँखों के दरपन

साँझ-सवेरे  ऐसे मेरे  जैसे  तेरी आँखों के  दरपन
शबो-रोज़ यूँ बोझल हैं जैसे मेरे दिल की धड़कन

कली-कली ख़ुशबू-ख़ुशबू खिलने लगी उपवन-उपवन
खनक रही है पत्ती-पत्ती शुआ-शुआ है आँगन-आँगन

चाँदनी संग तारों के मुस्कुरा रही है छत-छत पर
जल रहा है सुलग रहा है ज़ख़्मी साँसों से तन-मन

सफ़र करते-करते दश्तो-सहरा से जी भर आया
दोनों तर आँखें सूख गयीं हैं टूट रहा है नील-गगन

जुज़ दर्द नुमाया क्या हो तन्हा आँखों में ‘नज़र’
तीरे-सैय्याद ने  मार गिराया  है  इक और हरन


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *