Categories
मेरी ग़ज़ल

सदफ़ है आँख और आँसू हुए गौहर

सदफ़ है आँख और आँसू हुए गौहर
देखिए कहाँ ले जाके डबोयेगा भँवर

अश्को-लहू के विसाल से दरिया है
भिगो रही है पैराहन को इक लहर

यह शाम ढल के शब न हुई ऐ चाँद
तदबीर कोई आके बता जाये सहर

रूह जिस्म में जो ज़िन्दाँ है ‘नज़र जी’
निकलती है देखिए कैसे किस पहर

सदफ़: oyster, seashell; गौहर: perl; विसाल: meeting, union;
पैराहन: cloth; शब: night; तदबीर: trick; सहर: dawn; रूह, soul


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *