Categories
मेरी ग़ज़ल

शाम से आँख में नमी-सी है

शाम से आँख में नमी-सी है
आज फिर आपकी कमी-सी है

उफ़क़-ए-सहर दिखी है
फिर रोशनाई सहमी-सी है

हर्फ़ उतरे सूख गये
ये आदत भी हमी-सी है

तुमको पाना नामुमकिन है
हमें ये ग़लतफ़हमी-सी है

अब्र उतरें हैं चाँद से
राह में फिर आँख थमी-सी है

मकान फिर ख़ाली हुआ है
उम्मीद आपकी बनी-सी है

हरा है तुमसे तस्व्वुर
यादों पर काई जमी-सी है

क्यों शाम ठहर गयी है
आज फिर रात चाँदनी-सी है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *