Categories
मेरी ग़ज़ल

शीशाए-दिल

प्यास का मारा जाये तो जाये किधर
इधर  है  का’बा  सनमख़ाना  उधर

दिन गिनते-गिनते गुज़र गयीं रातें
देखिए क्या असर दिखाए असर

वक़ालत क्या करें बीमारिए-दिल की
सद्-अफ़सोस में है ख़ानाए-जिगर

शीशाए-दिल जब निकले सींकर सरे’आम
नासेह ने कहा वाइज़ हुए हो ‘नज़र’


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *