Categories
मेरी ग़ज़ल

उसने मेरी न बनने दी

उसने मेरी न बनने दी अपनी बना ली
जल्द ही उसने औक़ात अपनी दिखा दी

इतना ही नहीं वह मुझको खेला किया
उसे क्या पता आग उसने ख़ुद को लगा ली

न दूँ उसे इसका हासिल तो मेरा नाम नहीं
हमने ख़ुद को इसलिए चिंगारी लगा दी

वह दन्दाँ हमें ख़ूब दिखाता है रोज़
हम हम नहीं जो नज़र उसको न लगा दी

‘नज़र’ को नज़र की तमीज़ हासिल है
जुज़ उसके बात अपनी किसने बना ली

मिटा दे ‘नज़र’ आइनाए-हस्ती रक़ीब
उसने आप अपनी, उदुए-रक़ीब बना दी


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *