Categories
मेरा गीत

वह कब आयेगी

वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी
जिसका इ‍ंतिज़ार करता हूँ यारा
जिसके लिए फिरता हूँ मारा-मारा
वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी
वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी

हमने राहों में लाखों हसीं देखे हैं
उनकी बाँहों में हमनशीं देखे हैं
मेरी कब कोई हमनशीं होगी
हाँ, मेरी कब कोई हमनशीं होगी
वह जो मेरी जान जाँनशीं होगी

वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी
अपना बनाके मुझे इश्क़ सिखायेगी
वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी

सोचो बीस बरस गुज़रे तन्हा-तन्हा
अब न रहना मुझे तन्हा-तन्हा
कह दो उसे जाकर मुझे दरस दे
न मुझे दूरी का इक और बरस दे
मेरी जान में जान कब आयेगी

वह कब आयेगी जो मुझे चाहेगी
जिसका इ‍ंतिज़ार करता हूँ यारा
जिसके लिए फिरता हूँ मारा-मारा

उससे कहो अपनी इक झलक दे
ज़मीं तो मिली है थोड़ा फ़लक़ दे
अब जिस्म से जान, अब जायेगी
वह मुझे और कितना तड़पायेगी
विरह की सूनी रतियाँ सुलगायेगी

वह अब आयेगी जो मुझे चाहेगी
जिसका इंतिज़ार करता हूँ यारा
जिसके लिए फिरता हूँ मारा-मारा


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

8 replies on “वह कब आयेगी”

jaroor aayegi… hazoor dekhiye… kahi aapki ye nazm na padh rahi ho… par aap wordpress pe kab se aa gaye… ham to aapke purane blog pe ghoom aa gaye…

सोचो बीस बरस गुज़रे तन्हा-तन्हा
अब न रहना मुझे तन्हा-तन्हा
कह दो उसे जाकर मुझे दरस दे
न मुझे दूरी का इक और बरस दे
मेरी जान में जान कब आयेगी

har dil ka sapna hota hai ye,jab college ki pehli sidi chadte hai,vaise bhi har insaan ka bhi chahe koi bhi umar ka ho,bhavna se bhari sundar kavita hai.

@ anurag ji, hamara pahla pyaar to wordpress hi hai, blogspot to doston ko comment dene ke liye banana paDa… aur haan dekhate hain woh kab aati hai… thanks for reading…

” jisko kertey ho tum beinthah pyar,
jiske liye dharke hai dil bar bar,
jisko daite ho aavajen hoke bekrar,
voo aayege tood ke duniya ke her deewar”

” beautifully composed”

Leave a Reply to mehhekk Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *