Categories
मेरी ग़ज़ल

यह आलम

यह आलम आज तक ऐसा न था
कि पहले तुम-सा देखा न था

हम शहर की भीड़ में तन्हा थे
दूसरा कोई हम-सा तन्हा न था

मक़ामो-मंज़िल मेरी तुम थे
मगर हमने तुमसे कहा न था

वह नाज़ था या हुस्न की अदा थी
देखने वालों में कौन फ़िदा न था

हम किसे कहते तुम-सा हसीन
चाँद या आईना कोई तेरे जैसा न था

ढब प्यार का किस तरह आता
तुमसे पहले किसी को चाहा न था


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *