इब्तिदा Preamble

मेरा परिचय कभी किसी ने पूछा ही नहीं, लोग आते रहे जाते रहे| चलिए ख़ुद ही बता देता हूँ, मेरी संवेदना ही मेरा परिचय है| मेरा नाम विनय प्रजापति है और तख़ल्लुस यानि कविता करने और कहने में प्रयुक्त किया जाने वाला नाम ‘नज़र’ है, कहीं-कहीं मैंने ‘वफ़ा’ और ‘फ़लाना’ भी प्रयोग किया है, अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों है यह तो शायद मैं भी नहीं जानता हूँ| मेरा मानना है कि प्रेम ही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है, जिसकी सुगन्ध जीवन को सही अर्थ प्रदान करती है और यह वह हथियार भी है जिससे आप अजेय पर जय पा सकते हैं! जिस मनुष्य ने अपने रग-रग में प्रेम को एक बार महसूस कर लिया, समझ लीजिए उसका जीवन सार्थक हो गया और जिस किसी ने अपना सच्चा प्रेम किसी को दे दिया वही ईश्वर के तुल्य हो जाता है| प्रेम किसी भी रूप में हो वह प्रेम ही रहता है| सबसे पहले वह आपको एक माता रूप में प्राप्त होता है और फिर पिता के रूप में, कभी वह गरम झिड़क के रूप में सामने आता है और कभी ठण्डे स्नेह से रूप में| फिर शायद अपने सम्बन्धियों से रूप में आपको दुनिया में अकेलेपन से मुक्ति दिलाता है| प्रेम जीवन की महत्ता को समझता है इसलिए वह प्रेयसी का रूप भी धरता है और फिर भिन्न-भिन्न रूपों में जब तक आप जीवित रहते हैं आपको नित नये वेश दिखाता है| कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उनके प्रति और उनका प्रेम सदियों तक अमर रहता है और शायद धरा के अंत तक अपनी अनुभूति हरेक को देता रहेगा|

कभी-कभी प्रेम का सबसे बड़ा बैरी लालच हमें प्रेम की मृगतृष्णा या मरीचिका दिखाता है और हमारे कोमल व संवेदना से भरे हृदय पर आघात करके अंतर्मन को झकझोड़ देता है| प्रेम में किसी अपने से बिछोह समय का मायाचक्र है| प्रेम आपको दुनिया का सबसे शक्तिशाली मनुष्य भी बना सकता है और आपको खाक में भी मिला सकता है| इसलिए विद्वानों ने कहा है कि प्रेम की माया से बचें क्योंकि आप एक साधारण एवम् संवेदनशील प्राणी हैं| प्रेम दें किन्तु प्रेम की इच्छा का भाव तक अंतर्मन में न लाएँ| प्रेम देने में सुख प्राप्त करें, प्राप्त सुख में अनुरक्त न हों क्योंकि सच्चा प्रेम वही है जिसमें मनुष्य प्रिय को सुख देने की चेष्टा रखे और वासना वह जिसमें आप किसी का प्रेम पाना चाहें|

मैं जीवन में अब तक प्रेम या छल के जिस रूप से भी परिचित हुआ हूँ, उसको शब्दों और कविता के रूप में दैनिकी (डायरी) में सहेजता आया हूँ और यह यात्रा मृत्यु पर्यन्त तक चलेगी| आशा है कि आप मेरे शब्दों में अपने जीवन के किसी अहम पल की अनुभूति अवश्य करेंगे और अपनी विचारों एवम् आलोचनाओं से मेरा उत्साहवर्धन करेंगे|

अब कुछ जाने-माने शायर और कवि जिनके शब्दों में कहीं न कहीं मैंने अपने जीवन की झलक देखी और उनके ग़म को महसूस किया या फिर कहें उनके शब्द चमत्कारों से मैं अब तक प्रभावित रहा हूँ, के बारे में बात की जाये| सबसे पहला नाम आता है फ़िल्म जगत के जाने-माने शायर, गीतकार, निर्माता एवम् निर्देशक सम्पूर्ण सिंह ‘गुलज़ार’ का, जिन्होंने मुझे अपने शब्दों के गोल-गोल चक्कर में घुमा दिया| साधारण से शब्द प्रयोग किए और एक नया चमत्कार गीत के रूप में प्रकट हुआ और जिसने सुर से मिलकर पहले सबके लबों पर और फिर दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली| मगर एक और व्यक्ति है जिसका शब्द चमत्कार अगर मैं भुला दूँ तो मेरा हृदय मुझे अंदर ही अंदर कचोटता रहेगा| मैं जिस महान गीतकार के बात कर रहा हूँ उनका नाम है आनन्द बक्षी, जिनके नाम और गीतों से किसी का हृदय अछूता नहीं| जैसे-जैसे मैं काव्य में रमता गया और काव्य जगत के काबे का परदा उठा तो कुछ और नाम प्रकाश में आये और यह जाना की उनसे बड़ा और महान कोई नहीं, वह हस्तियाँ हैं असदुल्लाह ख़ाँ ‘ग़ालिब’, मिर्ज़ा रफ़ी ‘सौदा’, मीर तक़ी ‘मीर’, शेख़ इब्राहिम ‘ज़ौक़’, मोमिन ख़ाँ ‘मोमिन’, दाग़ देहलवी ‘दाग़’, जैसे-जैसे समय अपने पैर आगे बढ़ाता है कुछ शायर अपना नाम करते दिखाई देते हैं जिनमें क़तील शिफ़ाई, परवीन शाकिर, बशीर बद्र और मजरूह सुल्तानपुरी के नाम शामिल हैं|

मैं ‘WordPress’ का बहुत आभारी हूँ, कि उन्होंने मुझे अपनी रचनाओं और विचारों को विश्वस्तर पर प्रस्तुत करने के लिए यह मंच प्रदान किया|

धन्यवाद!

इब्तिदा Preamble

Nobody asked, who am I? People come and gone. Well, my name is Vinay Prajapati, my sensitiveness is my introduction. My pen name is ‘Nazar‘ and sometimes in selected poetries I used Wafaa and Falana, don’t bother your mind, it’s matter of choice only. I believe love is a strongest bond and a true feeling. Fragrance of love gives true meaning to life and it is weapon to come over all odds and difficulties of life. If someone get true love it means there is nothing left to get and if you spread love then only you’re next to God. Love is eternal and always love. In this world you get love very first as parent, then as their care and admonishment. Love that comes from relatives it makes you feel, you’re not alone. Love better knows the importance of life so that it also comes as life partner and what next? it continues throughout life. Some luckiest people get and give love that lives in every heart and will live until earth is.

Sometimes avaritia shows mirage of love and with his cruel hands bruise impeccant and innocent heart. Time may a reason to be split up with loved one. Love can make you strongest man or weakest person. That’s why wise men said don’t be materialistic because we are simple and sesitive human being. Always spread love and never think it will back to you. Feel comfort in spreading love never be sick of it because in true love we take care of other’s feeling but in lust we think only about ourselves.

Material world is my teacher. Whatsoever lesson it gave and giving to me I am penning down in my diary and this routine will continue until my moksa. I believe that you will definitely find something closest to your heart in my words and poetries and give me your warm love and appreciation.

Now I will just take a minute to talk about those persons who has a great influence on my writing. As they are veteran, they always produce new ways to define love, pain, desire and anything of our vicinity in touchy way. First gentleman who has ability to play with words and can my Guru is famous lyricist, songwriter, scriptwriter and director Sampoorn Singh ‘Gulzar’. He is first who whirled me in thunder of his poetic way. He used simple words in a different way of his own style and a new glorious song took birth and when weaved with music piece it became unforgettable. It is rule of nature no one could jack of all trades so one more person is here if I forget his works, my heart will cry for regret. I am talking about august songwriter Anand Bakshi, his songs will never loose glory. Bakshi Saab was able to write songs with great simplicity and any illiterate can understand the feeling of songs. I believe no one would be able to get this simplicity. That’s why Yash Chopra chose him for his  films and many other famous directors of his time. When I felt poetry in my blood and all secrets of poetry world revealed. Some illustrious names showed me light of his existence and greatness. Names are Asadullah Khan ‘Ghalib’, Mohammad Mirza Rafi ‘Sauda’, Meer Taqi ‘Meer’, Sheikh Ibrahim ‘Zauq’, Momin Khan ‘Momin’, Daagh Dehlvi ‘Daagh’. As time moves forward few more names take the honour of time, names are Qateel Shifaai, Parveen Shakir, Bashir Badr and Majrooh Sultanpuri.

I am thankful to ‘WordPress’ for providing me this weblog where I can publish my work and thoughts.

Thank you!


प्रकाशनाधिकार © १९९६-२०१२ विनय प्रजापति, सर्वाधिकार सुरक्षित|
Copyright © 1996-2012 Vinay Prajapati, All rights reserved.