Categories
मेरा गीत

ज़िन्दगी का मतलब मैंने भुला दिया है

ज़िन्दगी का मतलब मैंने भुला दिया है
यार ने मेरे मुझे बेसहारा किया है

I feel myself deserted…(2)

अकेली हूँ हर पल मेरा कोई नहीं है
मैं हूँ यहाँ पर मेरा दिल कहीं है

I feel myself deserted…(2)

तूने मुझसे धोखा किया है
दिल लेके मेरा तोड़ दिया है
क्या बताऊँ मैं क्या मुझको हुआ है
यार ने मेरे मुझको बेसहारा किया है…

I feel myself deserted…(2)

कहानी मेरी मिटा दी है मैंने
ज़िन्दगी मेरी जला दी है मैंने

I feel myself deserted…(2)

कलियों के रंग धुल-से गये हैं
पेड़ों से पत्ते गिर भी गये हैं
पतझड़ का मौसम आके ठहरा हुआ है
यार ने मेरे मुझे बेसहारा किया है…

I feel myself deserted…(2)


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००१-२००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *