Categories
मेरी ग़ज़ल

मुस्कुरा दो

मुस्कुरा दो’ मुस्कुराने में क्या हर्ज़ है
उतारता हूँ रोज़ जिसे तुम्हारा क़र्ज़ है

लाख बद्-ज़ुबाँ होगी’ दिल खुश्क होगा
एक पुराने लिफ़ाफ़े में तुमसे ये अर्ज़ है

हज़ार बहाने करना’अश्कों में आँख डबोना
हमसे वफ़ाए-जफ़ा तेरे दिल का मर्ज़ है

इक तूफ़ान था जिसके भँवर में डूब गये
ऐसे फ़र्ज़ निभाना मेरे दिल का फ़र्ज़ है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *