Categories
मेरी ग़ज़ल

सिवा इससे जो भी हो, करेंगे

सिवा इससे जो भी हो, करेंगे
महब्बत तुझ बिन किसी से न करेंगे

क़ज़ा ने भी हमसे ताक़त आज़माई की
तुझ बिन हम जहाँ से न चलेंगे

ख़ूब-रू कितने ही हुस्न दिखाते हैं
हम उनसे मुँह लगाई न करेंगे

बियाबाँ में ढकेला मुझको ग़मों ने
तू कहे गर यह सफ़र हम करेंगे

अरमान तेरा न जायेगा ख़ातिर से
हम दश्त को भी जाए-चश्म करेंगे


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *