Categories
मेरी ग़ज़ल

भूले नहीं वो शाम के हसीन मंज़र

भूले नहीं वो शाम के हसीन मंज़र
आँखें हैं नम आज भी ज़ख़्मे-जिगर

ख़ूब जल्वाए-हुस्न उस परी-रू का
रोशन करता है आज भी मेरा नगर

चराग़े-चाँद आसमाँ पे कौन देखता
नूरे-ख़ुदा जब ख़ुद ही आता नज़र

मुनासिब है कि हो दिल में इश्क़ कहीं
आज भी साँस लेते हैं ज़ख़्मे-जिगर


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *