Categories
मेरी ग़ज़ल

दर्द सहते-सहते हमने सीख लिया

दिल में रहने वाले को भुलाया नहीं जाता
टूटे आइने से ये अक्स मिटाया नहीं जाता

सारी-सारी रात महकता है चाँद मगर
निगाहों में तेरे बिना उसे बिठाया नहीं जाता

दर्द सहते-सहते हमने सीख लिया
दर्द को ख़ुशी की तह में छुपाया नहीं जाता

जिन आँखों ने देखा है तेरा गुलाबी चेहरा
उन आँखों को आज हमसे भिगोया नहीं जाता


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *