Categories
मेरी नज़्म

एक अधूरी ख़ाहिश लिए

एक अधूरी ख़ाहिश लिए
मैं भटक रहा हूँ
दर-ब-दर,
सुनसान ख़ाली सड़कों पर
अँधेरा ही अँधेरा है,
इन अँधेरों ने मेरे
हाथ-पाँव बाँध दिए हैं
और ये तन्हाई
मेरा गला घोंट रही है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: १८/अगस्त/२००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *