Categories
मेरी ग़ज़ल

इक हुस्न मुझसे ज़रा मग़रूर है

इक हुस्न मुझसे ज़रा मग़रूर है
कुछ ख़फ़ा-ख़फ़ा-सा है बहुत ही दूर है

वो अजनबी समझता है मुझे शायद
कहे कभी उसके दिल में कुछ ज़रूर है

ख़ानाए-दिल कब से रोशन नहीं हुआ
आज फिर देखा मेरी आँखों ने नूर है

नाज़नीं को नज़र सब तरक़ीबें ‘विनय’
कि नाज़ करना हुस्न का दस्तूर है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *