Categories
मेरी ग़ज़ल

फ़ैज़ न देखा

हमने मुहब्बत में ज़ियाँ और फ़ैज़ न देखा
तुम्हें जो देखा फिर शबो-रोज़ न देखा

सीधे निकल गयी जिगर के पार नज़र
किसी की नज़र को हमने इतना तेज़ न देखा

निगाह ढ़ूँढ़ती रही तुम्हें हर चेहरे में
मगर हमने तुम-सा एक हनोज़ न देखा

तुम्हें ही ढ़ूँढ़ता माज़ी के पन्नों में शीना
हमने बेफ़रदा यह इमरोज़ न देखा


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *