Categories
मेरी ग़ज़ल

ग़मे-हिज्राँ

यादें खु़शबू बनकर मेरी साँसों में बसती हैं
बेक़रार निगाहें तेरे दीदार को तरसती हैं

अबके बरसे न सावन में सहाब झिरझिर
न जाने किसलिए यह अँखियाँ बरसती हैं

उड़ते हैं नीले आकाश में कुछ सफ़ेद बगूले
छूटना चाहता हूँ तो रूह की गिरहें और कसती हैं

रोते हैं अगर ग़मे-हिज्राँ में तेरे जानाँ तो
जिया जलाने को तेरी तस्वीरें और हँसती हैं


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *