Categories
मेरा गीत

खोया-खोया फिरता हूँ

खोया-खोया फिरता हूँ
तेरे बिना ज़िन्दगी
तू जो मिल जाये मुझे
सँवर जाये ज़िन्दगी

तू नहीं तो कुछ नहीं
कुछ भी नहीं
क़सम है तुझे मेरी
अब आ भी जा

तू गयी इतनी दूर
मैं रहा तुझको ढूँढ़
प्यार का है असर
ओ मेरी जाने-जिगर

बस मेरी है तू
प्यार है इक इम्तिहाँ
खो गयी है तू
जान हो गयी इन्तिहाँ

खोया-खोया फिरता हूँ
तेरे बिना ज़िन्दगी

तू कहाँ है बता
ओ मेरी दिलरुबा
तेरे बिना रूठ गयी
मुझसे हर ख़ुशी

ओ चाँदनी मेरी
तुझसे ही मेरी ख़ुशी
अब आ भी जा
ओ मेरे हमनशीं

खोया-खोया फिरता हूँ
तेरे बिना ज़िन्दगी
तू जो मिल जाये मुझे
सँवर जाये ज़िन्दगी


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: १९९८-१९९९

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *