Categories
मेरी ग़ज़ल

ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच

ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच
दिल का रिश्ता है तेरे-मेरे बीच

तंगिए-दिल से पहलू को छुटाओ
गरज़ को न लाओ तेरे-मेरे बीच

लख़्ते-दिल आँखों से रिसते हैं
ये फ़ासला क्यों है तेरे-मेरे बीच

किसी ग़ैर के कहे पे मत जाना तुम
हैं आज ग़ैर क्यों तेरे-मेरे बीच

जलता है मेरा कलेजा तुम बिन
इक अफ़साना है तेरे-मेरे बीच

ख़ुदा जाने मेरा दर्दे-दिल
जो आग है बुझा दो तेरे-मेरे बीच


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

3 replies on “ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *