Categories
मेरी ग़ज़ल

राहें क्या-क्या न आयेंगी इस दौरे-बदनामी में

राहें क्या-क्या न आयेंगी इस दौरे-बदनामी में
है अपना ही मज़ा घुटके मरने का ग़ुमनामी में

मुझको गले से लगाया न फ़रहत न ग़मों ने
शायद मिटना लिखा है इस तक़दीरे-नाकामी में

तक़्क़लुफ़ फ़रमाती है रोज़ ज़ीस्त मुझसे
तक़लीफ़ बहुत पेश आ रही है इस ग़ुलामी में

मुद्दतों में ढूँढ़ पाया वह एक ख़ामी तो कहता है
बहुत सारी अच्छाइयाँ हैं ‘वफ़ा’ की एक ख़ामी में


शायिर: विनय प्रजापति ‘वफ़ा’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *