Categories
मेरी ग़ज़ल

सुनिए इल्तिजा

हाले-दिल यूँ बिगड़ा मेरा कि सँभाला न जाये
मर्ज़े-मुहब्बत को दिल से निकाला न जाये

बताऊँ किसको अपनी तन्हाई का सबब मैं
खोलूँ जो मुँह किसी के सामने तो फिर खोला न जाये

तेरे दर्द को दिल में सजा रखा है मैंने और
इस लख़्ते-जिगर को दिल से निकाला न जाये

सुनिए इल्तिजा अब इस ग़रीब की हुज़ूर
किसी ग़ैर के हाथों में मेरे नाम का प्याला न जाये


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *