Categories
मेरी ग़ज़ल

तुम बिन यह बहार यह ख़िज़ाँ हो न हो

तुम बिन यह बहार यह ख़िज़ाँ हो न हो
तुम बिन यह जिस्म यह जाँ हो न हो

तुम बिन यह फ़ायदा यह ज़ियाँ हो न हो
तुम बिन यह ख़ुशी यह फ़ुग़ाँ हो न हो

तनहाई से अब न लुत्फ़ है न दर्द ही
लहू से तर इस तरह गिरियाँ हो न हो

रोशनी के घर अंधेरों ने जला दिये हैं
तुम उम्दा हो ‘वफ़ा’ कोई उम्दा हो न हो


शायिर: विनय प्रजापति ‘वफ़ा’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *