Categories
मेरी ग़ज़ल

यह चाँद भी आपजबीं होता है

यह चाँद भी आपजबीं* होता है
जब दीदारे-दिलनशीं होता है

कभी रात में महकते हैं बेले
जो नुमाइशे-महजबीं होता है

तारे भी गुल बनके खिलते हैं
जो साथ में हमनशीं होता है

धीरे-धीरे सहर भी आती है
जब साथ कोई जाँनशीं होता है

*अपने आप दमकना


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *