Categories
मेरी ग़ज़ल

तन्हाइयों से ग़म नहीं

तन्हाइयों से ग़म नहीं हम* मिला है
जा^ में दूसरा कोई नहीं सनम मिला है

दूर तक जाके नज़र लौट आती है
ऐसा ये फ़ुर्क़त का मौसम मिला है

अजनबी-से चेहरे आँखों में आते हैं
आँखों को न जाने कैसा मरासिम मिला है

कब वो शामें लौटेंगी कब वो आयेगा
जिससे इश्क़ का हर सितम मिला है

* स्वयं ज्ञान ^जगह, दुनिया


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *