ज़हर पीकर जीने चले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
आँसू सूखे हुए थे
पलकों से बरसते हैं
सितारे सारी रात
चाँद को तरसते हैं
एक पूरा दिन पीने चले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
महके-महके लगते हैं
गीले पलाश के पल
उड़ती फिरती रहती है
तेरी प्यास की धूल
काग़ज़ी यह आइने जले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३
2 replies on “ज़हर पीकर जीने चले”
बढिया रचना है।
आँसू सूखे हुए थे
पलकों से बरसते हैं
सितारे सारी रात
चाँद को तरसते हैं
जी शुक्रिया, आप भी अच्छा लिख लेते हैं।