Categories
मेरी ग़ज़ल

ज़हराब में बुझाते हैं तीर क्यूँ

ज़हराब में बुझाते हैं तीर क्यूँ
शिकार की अदा मैं भी जानता हूँ

कितना मन मुकद्दर था उसका
यह राज़े-निहाँ मैं भी जानता हूँ

‘नज़र’ को जो ताबीज़ दी है उसमें
कौन-सी आयत है मैं भी जानता हूँ

वह हार जाये मुझसे ऐसा कहाँ
उसके जिगर की मैं भी जानता हूँ

‘नज़र’ की बात न करिए हुज़ूर
वह जीत जायेगा मैं भी जानता हूँ

ज़हराब= poisoned water, मुकद्दर= मैला, sullen, राज़े-निहाँ= भेद, आयत= पवित्र पंक्तियाँ


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *