Categories
मेरा गीत

आ तेरी आँखों के नीलम से

आ तेरी आँखों के नीलम से
यह चाँद-रात नीली कर दूँ
पलकों पे रख लूँ कुछ ख़ाब तेरे
अपने कर लूँ…

खोने लगें तो खोने देना
डूब जाना मुझको डबोना
बोझल-बोझल शाम है
मत पूछना क्या नाम है

आ तेरी आँखों के नीलम से
यह चाँद-रात नीली कर दूँ

बढ़ने दे रात की ख़ाहिश
होने दे ख़ाब की बारिश
उलझने दे जितना उलझते जायें
ऐसा उलझें कि सुलझ न पायें

आ तेरी आँखों के नीलम से
यह चाँद-रात नीली कर दूँ


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००१-२००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

2 replies on “आ तेरी आँखों के नीलम से”

धन्यवाद ब्रिजेश जी कि आपने गीत पढ़ने का समय निकाला और अपनी प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *