Categories
मेरी ग़ज़ल

आँखों में गलता है

कुछ धुँआ-सा बीती गलियों से उठता है
जो साँसों में चुभता है और आँखों में गलता है

हर्फ़ याद आते हैं मायनों के साथ
हर एक भेद किसी बादबाँ-सा खुलता है

आइनों से धूल पोंछ दी मैंने मगर
मेरा चेहरा कहाँ आज भी उसमें दिखता है

कुछ तो साँस लेता है इस दिल में
इक पुराना दर्द नये दर्द-सा जलता है

बचपन से ऐसी ही तस्वीरें देखी हैं मैंने
सूरज कोहसारों से उगता समन्दरों में ढलता है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *