Categories
मेरा गीत

आयी तेरी याद सनम

आयी तेरी याद सनम
यह चमन महकने लगा
मैं दिल के दरपन में
चेहरा तेरा देखने लगा

शाख़ों पर गुलाबी गुलों का डेरा है
तेरा दिल जो है वह मेरा है
जो एहसास अभी मुझे हुआ है
उसमें एक तेरा ही नशा है…

मैं दिल के दरपन में
चेहरा तेरा देखने लगा…

मुस्कुराने लगी कली-कली हर गली
तेरा प्यार पाया तो मिली हर ख़ुशी
तेरी वफ़ा से भर गयी सारी फ़ज़ा
फिर क्यूँ दूर रहके देती हो सज़ा…

आयी तेरी याद सनम
यह चमन महकने लगा…


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

One reply on “आयी तेरी याद सनम”

bahut khub dur rehneke tho bas bahane hai
varna tho kitne raaz batane hai
duniya se kuch dar sa lage shayad
samandar se gehre apne fasne hai.

so how is sofiya,seems in good mood:)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *