Categories
मेरी त्रिवेणी

ज़ियाँ दिल का किया

ज़ियाँ दिल का किया जो तुमसे लगाया
तो पल-पल सीने में धड़कता क्या है?

तेरी आरज़ू मुझे कहाँ बहा ले जा रही है?

ज़ियाँ = loss


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

Categories
मेरी त्रिवेणी

हम में जीतने का हौसला है

हम में जीतने का हौसला है ‘नज़र’
यह बाज़ी भी हम मारकर जायेंगे

यह ज़ख़्म जाविदाँ नहीं रहने वाले


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

Categories
मेरी त्रिवेणी

सिफ़र को टोह लेते हैं दिले-यार में

सिफ़र को टोह लेते हैं दिले-यार में
अपनी भी दीवानगी कुछ कम नहीं

मैं और वह, दोनों कभी दोस्त थे!

सिफ़र= शून्य, zero


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

Categories
मेरी त्रिवेणी

दिल का जला होता तब रोशनी होती

दिल का जला होता तब रोशनी होती
मैं तो जला हूँ चश्मे-अश्कबारी का…

अब मेरी ख़ाक इक निहाँ दलदल है!

चश्मे-अश्कबारी= rain of tears, निहाँ= hidden, buried
दलदल= marsh, quagmire, ख़ाक= ash, dust


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

Categories
मेरी त्रिवेणी

यक़ीनन तुम्हारे हुस्न पे लाखों मरते होंगे

यक़ीनन तुम्हारे हुस्न पे लाखों मरते होंगे
मगर जो तुम पर मिट गया वह ‘नज़र’ है

मेरी इब्तिदा तुम हो, मेरी इन्तिहाँ तुम हो!

इब्तिदा= beginning, start, इन्तिहाँ= end, zenith


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३