Categories
मेरी ग़ज़ल

चाँदनी की बाँहों में

चाँदनी की बाँहों में दो फूल खिलने लगे
दिल की कश्ती को किनारे मिलने लगे

इश्क़ मोहब्बत प्यार वफ़ा वादी-वादी
वादियों में ख़ुशबू के बादल घिरने लगे

दो आँखों की झीलों में महका चाँद-सा चेहरा
अनदेखी अन्जान राहों पे चलने लगे

रंगीन सपने झिलमिलाते हैं आँखों में
दिल की तस्वीरों में रंग भरने लगे


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *