Categories
मेरी ग़ज़ल

नाज़ो-सितम आपके

नाज़ो-सितम आपके उठायेगा दिल
नज़रे-नज़र बात हो गर यक तिल*

मर्ज़िए-हुस्ने-जाना से रवाँ होऊँ
रुख़सारे-ख़ुश-रू पे गर मचले तिल

बाज़ुए-तस्कीं में आके भी बेतस्कीनियाँ
रू-ब-रू बैठे हुए क़त्ल करे है क़ातिल

लबे-गुलाब की मय मैं ज़रा चख लूँ
जो कभू आये मेरे सीने में आपका दिल


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *