Categories
मेरी ग़ज़ल

एक अरसे से

एक अरसे से बैठा हूँ यूँ ही चुपचाप मैं
कहीं ख़फ़ा तो नहीं हूँ  ख़ुद से आप मैं

तेरा पैग़ामे-ख़ाब आया था वक़्त हुआ
फिर अपलक बैठा हूँ शाम से आज मैं

तुम मेरे दिल में किरायेदार कभी न थे
फिर तुम्हें क्यों न याद करूँ  आज मैं

नज़र को तक़लीफ़ बहुत है तेरे न होने से
गर बदलूँ तो कैसे बदलूँ यह हालात मैं

ठानी है ख़ातिर में तुम्हें पाने की सनम
क्योंकर जीत के न आऊँ गेसू आज मैं


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *