Categories
मेरी ग़ज़ल

यूँ मुस्कुरा के ग़म न दे मुझे

यूँ मुस्कुरा के  ग़म न दे  मुझे
मारना है तो ज़िन्दा दफ़्ना दे मुझे

फ़ितरत है मेरी  तुझपे एतबार
मेरे एतबार का कोई सिला दे मुझे

शबे-अजल भी तू न आयी अगर
क्या मजाल मौत बहला दे मुझे

पक आया एक ठोकर से ज़ख़्मे-पा
चारागर  इसकी  दवा दे  मुझे

शोलाए-इश्क़ जवानी जला गयी
कोई तो सनमख़ाने का पता दे मुझे


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *