Categories
मेरी ग़ज़ल

गर हम निकाले जायें सनमख़ाने से

गर हम निकाले जायें सनमख़ाने से
फिर क्या फ़ायदा का’बे में सर झुकाने से

लगी हमें यार की महफ़िल बुतक़दे-सी
दिल क्यों पिघल जाते मेरे शे’र सुनाने से

नज़र जो होवे उसकी ग़ैर के रुख़ को
मिले कैसे वह हमें इख़लास जताने से

जब न हुआ इस दर्द का ख़ुदा पे असर
क्या मिलेगा उसको चाक जिगर दिखाने से


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *