Categories
मेरी ग़ज़ल

इम्तिहाने-मोहब्बत

मुझसे कहता है खु़दा मेरा दो इम्तिहाने-मोहब्बत
मैं कहता हूँ उससे लेते रहो इम्तिहाने-मोहब्बत

लहू दर्द खा़र पत्थर नाले आहो-फ़ुगाँ सब
मुझे है मंज़ूर दिल से देते हैं जो इम्तिहाने-मोहब्बत

शक्कर-सा घुल जाता है आँख के पानी में मेरा दिल
देखिए और कितना रुलाता है मुझको इम्तिहाने-मोहब्बत

अबके बरस शायद बरसें सहाबों से प्यार की बूँदें
अब तो किसी तरह खु़श-अंजाम हो इम्तिहाने-मोहब्बत


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *