Categories
मेरी ग़ज़ल

मैंने तेरे सौदे का

मैंने तेरे सौदे का कभी हिसाब न माँगा
कि रु-ए-चाँद को कभी बेहिजाब न माँगा

परेशाँ वो मुझको करता रहा बात-बात पर
मैंने किसी हुस्ने-जानाँ से शबाब न माँगा

गुल ने रात की शबनम पीकर आँखें लाल
मैंने शराबी आँखों से धुँधला ख़ाब न माँगा

उसने मुझको कई बार तोड़ा है जी भरकर
मैंने कभी उससे कोई जवाब न माँगा

रुख़ उसका कभी भीगा कभी महका भी
मैंने धड़कनों में दूसरा रबाब न माँगा


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००२

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *