Categories
मेरी ग़ज़ल

नामाज़ी आँखों ने देखा तुझे

नामाज़ी आँखों ने देखा तुझे यानि आयत पढ़ी
कभी खु़शी कभी झूठी शिक़ायत पढ़ी

जन्नत में न लगे मेरा जी तुम में लगे है
तेरी सूरत में सूरते-चाहत पढ़ी

शब देर तलक जागते हैं सोचते हैं तुझे
नफ़स-नफ़स मैंने तेरी इनायत पढ़ी

मौसमे-बहार के फूलों का हाल तो पूछो
जिन्होंने मेरे चेहरे से मेरी हालत पढ़ी

जो चाहता है तुमको उसका दिल तोड़ते हो
किस किताब में तुमने ऐसी रिवायत पढ़ी


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *