Categories
मेरी ग़ज़ल

पहला प्यार

यह गली यह रहगुज़र यह मकान तुम्हें याद हो कि न याद हो
जिसकी चौखट से लौट गये वह मेज़बान तुम्हें याद हो कि न याद हो

वह डूबती हुईं सब गहरी-गहरी शामें वह सितारों की झिलमिल
वह तेरा मुक़ाबिल वह पर्दानशीं चाँद तुम्हें याद हो की न याद हो

वह आना जाना रोज़ का वह निगाह का उठके सिमटना मेरे आगे
वह मेरी खा़मोश आँखों का तर्ज़े-बयान तुम्हें याद हो कि न याद हो

कोई जो देखे तुम्हें तो मेरे रश्क़ वह देखना तुम्हें मेरा एक टुक
वह पहले प्यार की अधूरी दास्तान तुम्हें याद हो कि न याद हो


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *